शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने की कोशिश

0
284

फरिहा/आजमगढ़
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के रोवां फरिहा में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के कुछ छात्रों की क्लास में बैठने को लेकर कहासुनी हो गई थी,जिस पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को डांट डपट कर सख्त निर्देश दिया कि कल अपने अभिभावक के साथ स्कूल आना,स्कूल के बाहर निकलने पर छात्रों की कुछ अराजक तत्वों से मुलाकात हो गई जो बच्चों को गलत राय देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर उप जिलाधिकारी निजामाबाद से शिकायत करवा दी, उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाये स्कूल विद्या का मंदिर होता है इसमें गुरु का सम्मान और विद्यालय में भाई बहन की तरह रहना चाहिए।यह सारी घटना बच्चों के अभिभावकों की ना जानकारी में हुई,उनको जानकारी होने पर शनिवार को सुबह विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों की नादानी पर अफसोस व्यक्त किया और आगे से सही पठन-पाठन करने का भरोसा दिलाएं।

In