पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र से बारह परिवारों की विदाई करायी गयी

0
53

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन्स गाजीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कुल 21 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए, जिसमें से 12 परिवार को समझाकर विदाई कराई गई। दिव्यांशी पत्नी दिनेश राजभर निवासी मधुबन, मलिकपुर थाना विरनो गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके साथ बिना कारण ही मारपीट करते रहते हैं। इसपर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई, अंकिता गोंड पत्नी अरविंद गोंड निवासी दुर्खुशी थाना मरदह, गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके देवर उसके साथ हमेशा छेड़खानी करते रहते हैं। इसकी शिकायत जब पति से करती हूँ, तो भी वह ध्यान नहीं देते। इस पर पति व देवर को समझाकर विदाई करवाई गई, रीता देवी पत्नी मनोज बिंद निवासी पहाड़पुर थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि, उसके ससुराल के लोग उसके बच्चें को पीने के लिए दूध ही नहीं देते हैं। इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई, आरजू पत्नी नसीम खान निवासी रूई मंडी चौकी रजागंज गाजीपुर की शिकायत थी कि, उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा शंका करते रहते हैं। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई, तृप्ति देवी पत्नी अंकित यादव निवासी उतरौली थाना रेवतीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि, उसके पति मायके से भैंस की मांग करते हैं। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई, इमराना बानो पत्नी इफ्तिखार अहमद निवासी पहाड़पुर अतरौली थाना रामपुरमांझा गाजीपुर की शिकायत थी कि, उसके पति का अवैध संबंध उनकी भाभी से है। इस पर पति एवं भाभी को समझाकर विदाई करवाई गई, आरती पत्नी संदीप निवासी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि, जसके पति दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते रहते है। इसपर पति को समझाकर विदाई कारवाई गई, जमीला खातून पत्नी सद्दाम अंसारी निवासी जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध पड़ोसन से है। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई, उर्मीला देवी पत्नी मोतीलाल निवासी रोहिली थाना नोनहरा गाजीपुर की शिकायत थी कि, इसके तवियत खराब होने पर भी पति द्वारा इलाज नहीं करवाया जाता है।इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई, पूनम देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी सेवराई थाना गहमर गाजीपुर की शिकायत थीं कि, उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं। इसपर पति को समझाकर विदाई करवाई गई, एवं ममता विश्वकर्मा, काजल यादव की भी विदाई करवाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, सरदार दर्शन सिंह, विक्रमादित्य मिश्र, शिवशंकर तिवारी, सरिता गुप्ता, वीरेंद्र नाथ राम, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रेनू यादव, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रोली सिंह, महिला होमगार्ड उर्मीला गिरी, प्रान्तीय रक्षादल गीता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In