दो अदद तमंचा व 06 अदद जिंदा कारतूस सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
318

आलापुर अंबेडकरनगर । दिनाँक 01.01.2022 को जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टाम्टा आलापुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों की रोक थाम हेतु देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन, करते हुए आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा बाजार में आलापुर थानाध्यक्ष मामूर थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति ढोलबजवा बाजार से बसहिया रोड पर भट्टे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े है। उक्त सूचना पर विश्वास कर जब थाना प्रभारी आलापुर राय साहब द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अदद तमंचा व 06 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ तत्पश्चात अभियुक्तगणों का चालान न्यायालय किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में विपिन निषाद पुत्र हुबराज नि0 ग्राम मिर्जापुर जंगल थाना जहाँगीरगंज, सूरज निषाद पुत्र दिलीप कुमार नि० ग्राम बसहिया गंगासागर थाना जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर थे।
गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी के साथ दिनेश चन्द्र मिश्रा थाना आलापुर, हे0का0 प्रेमप्रकाश सिंह थाना आलापुर,का0 अजय यादव थाना आलापुर,का0 सतीश यादव थाना आलापुर अम्बेडकरनगर नगर।

In