जबूरना/गाजीपुर जिला के थाना दिलदारनगर अंतर्गत ग्राम जबूरना से 62 किलोग्राम गोमांस व 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ दिलदारनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफतार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18.12.2022 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के वरिष्ठ उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह द्वारा जबूरना गाँव में ईदगाह के पीछे वहद ग्राम जबूरना से मो0 इम्तियाज कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी ग्राम मिर्चा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर व मो0 सेराज खाँ पुत्र स्व0 तसद्दुक खा निवासी ग्राम जबूरना, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से 62 किलोग्राम गोमांस व 01 चापड़ लोहे का व 02 चाकू, 01 स्टील राड, 01 ठीहा लकड़ी तथा 01 तराजू, 02 बाट तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 203/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व अभियुक्त मो0 इम्तियाज कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी ग्राम मिर्चा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर की जामा तलाशी से 01 देशी तमंचा .315 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 204/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इम्तियाज कुरैशी उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर