थाना गंभीरपुर सैनिक ढाबा के पास मृतक उमेश चंद यादव 35 पुत्र ज्ञान चंद यादव निवासी रानीपुर रजमो थाना गंभीरपुर ट्रक चला कर अपनी रोजी-रोटी चलाता था आज जैसे ही वह सैनिक ढाबा के पास पहुंचा वह अपनी ट्रक खड़ी करके उतर रहा था कि पीछे से आ रही वाराणसी की तरफ से आ रही बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के 2 बच्चे हैं एक पुत्र 5 वर्ष और एक पुत्री 3 वर्ष जानकारी पाकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी ज्योति यादव।मृतक 4 भाइयो में से तीसरे नंबर पर था और ट्रक चलाकर अपना जीवन यापन करता था इस घटना को सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर है ।
In