गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 147/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तो को दो मो0सा0 व 1 किलो 2.50 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चले, कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे, अभियान के तहत दिनांक 05.10.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/24 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों राजू यादव उर्फ बिहारी पुत्र दुखन्ती यादव निवासी रामसिंहपुर, थाना भुड़कुड़ा, जिला गाजीपुर, व राजेश राम पुत्र कंचन राम, निवासी पद्दुमपुर मैगाराय, थाना भुडकुडा, जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 1250 ग्राम गांजा, 01 मोटरसाईकल तथा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 01अन्य चोरी की मोटरसाईकल बरामद की गई। उक्त पंजीकृत मुकदमे में धारा 303(2), 317(2), 318(4), 338, 336(2), 340 बीएनएस तथा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर