दो भाईयों का पी सी एस में हुआ चयन पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

0
209

आज़मगढ़: कड़ी मेहनत के बाद दो भाईयों का चयन पी सी एस में हो गया। ग्राम पंचायत नाई पूरा पोस्ट अतरैथ जनपद आजमगढ़ निवासी मधु सूदन पुत्र स्व लालचन्द का चयन पी सी एस 2021 में जी आई सी प्रिंसिपल के पद पर हुआ हैं। वर्तमान में वह राणा संग्राम सिंह गौतमबुद्ध नगर में सहायक अध्यापक हैं। वहीं इनके चचेरे भाई तेज बहादुर पुत्र शेखचन्द का चयन पी सी एस 2021 में सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश विद्यालय मेजा प्रयागराज में सहायक अध्यापक हैं। ये दोनो भाई अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार, गुरू, सगे संबंधियों तथा दोस्तो को दिया है।

In