गाजीपुर/जखनियाँ विकास खण्ड के प्रशिक्षण हाल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ (उ०प्र०) के तहत उजाला वेलफेयर (सोसाइटी) गोरखपुर के तत्वाधान में आज जल जीवन मिशन’ के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामपंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम समाजसेवी संगठनों का प्रशिक्षण दिया गया। आपको बताते चलें कि इस अवसर पर जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनान्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय क्षमता संवर्धन/प्रशिक्षण कार्यक्रम जखनिया ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 100 प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, रखरखाव, जल दोहन, प्रदूषित जल से सुरक्षा, सहित पेयजल में क्या सावधानी रखनी चाहिए उन तमाम मुद्दों पर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण टीम लीडर शिवम सिंह, ट्रेनर- खुशी शर्मा (गोल्डी), कोऑर्डिनेटर विपिन वर्मा, कुलदीप यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर