अहिरौला/फूलपुर(आजमगढ़ )जिले के अहिरौला थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पारा में रहने वाले इंद्रपाल मौर्य और उनकी पत्नी शकुंतला देवी की जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई जबकि उनके लापता होने का 15/06/ 2022 को थाने पर तहरीर दिया गया ऐसा जिस पर थानाध्यक्ष गजानंद चौबे के द्वारा के कोई कार्यवाही ना की गई आज दिनांक 16/06/ 2022 को सुबह गांव के लोग थाने पर लगभग 70 से 80 की संख्या में लोग पहुंचे जिसमें थानाध्यक्ष अहिरौला गजानंद चौबे से बात किया तो वहां की जनता का कहना है कि अपने दादागिरी से हम को गाली देते हुए थाने से धक्का मार कर बाहर निकाल दिए जिस पर 10 मिनट बाद ही पता चला कि अंबारी जनता इंटर कॉलेज के सामने उन पति पत्नी इंद्रपाल मौर्य और शकुंतला देवी की लाश मिली थाना पर गए लोगों में हड़कंप के साथ अफरा-तफरी मच गई अब देखना यह है पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है
संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट