शाहगंज/जौनपुर-
खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनहरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में घमासान मारपीट हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष को काफी चोटे आई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी खुटहन भेज दिया।
आपको बताते चलें की ग्राम बनहरा में हुई दो पक्षों की मारपीट में प्रथम पक्ष प्रार्थी मोतीलाल पुत्र सहदेव का भतीजा दीपक पुत्र जियालाल व आशीष पुत्र मोतीलाल बाजार से लौटते वक्त गांव में संतलाल के घर के पीछे त्रिभुवन चंद्रशेखर इंद्रजीत रामकृपाल पुत्रगण रामफेर व आजाद पुत्र इंद्रजीत पहले से तैयार दीपक कुमार व आशीष कुमार को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे उन्होंने अपनी जान बचाकर घर भागे। उपर्युक्त गण घर पर चढ़ आए त्रिभुवन पुत्र रामफेर ने कुल्हाड़ी के द्वारा आशीष कुमार के सिर पर मारा जिसके कारण आशीष कुमार के सिर पर काफी छोटे आई प्रथम पक्ष का कहना है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपक कुमार और आशीष कुमार को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी खुटहन भेज दिया प्रार्थी मोतीलाल के तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो घायल
In