तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से हुई मौत

0
64

सुलतानपुर/अखंडनगर

घटना 25 जून को अखण्डनगर थाना अंतर्गत सजमपुर ग्राम निवासी संजय कुमार राजभर की 8 वर्षीय पुत्री मुस्कान एवं पुत्र 6 वर्षीय वीर की दोपहर तालाब में स्नान करते समय डूब गए। सूत्रों से पता चला कि स्नान करते समय बीर अचानक डूबने लगा बीर को डूबते हुए देखकर मुस्कान बचाने गईऔर वो भी डूब गई। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से तालाब से बच्चों को निकाला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर सुलतानपुर में डाक्टर बलराम ने मृत घोषित किया ।
सूचना पर पहुंची अखण्डनगर थाने की पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही थी परंतु परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। अखंड नगर थाना प्रभारी संतोषकुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बच्चों के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In