6,00,000 रुपये कीमत के अवैध शराब के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर हुए गिरफ्तार

0
36

गाजीपुर। थाना भांवरकोल पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आपको बताते चले, कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह का0 देवेन्द्र कुमार, का0 गौरव राय, सरकारी वाहन संख्या यू पी 70एजी 2962 चालक का0 कमलेश यादव के साथ दिनांक 02.10.2024 के वीरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया, कि गाजीपुर की तरफ से एक ट्रक जिसके बाडी पर UP54AT5665 लाल रंग से पिछले बम्फर पर लिखा है। जो अवैध शराब लादकर बिहार जाने वाला है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर रात्रि गस्त में मामूर उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह व उ0नि0 दयाशंकर सिंह व चीता मो0 कर्मचारीगण का0 राजू कुमार व का0 पवन कुमार सिंह को भारत पेट्रोलियम अजईपुर पर तलब कर चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर खास ने एक ट्रक को इशारा कर हट गया, जिसको रोकवाकर चेक किया गया तो ट्रक से 100 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब कुल (4800टेट्रा पैक) कीमत लगभग 6,00,000 रुपये का बरामद हुआ। जिस पर लिखे नम्बर को ई चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त नम्बर फर्जी पाया गया। मौके से बरामदशुदा वाहन व शराब को कब्जे में लिया गया एवं मौके से दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर राजेश कुमार राय पुत्र सीताराम, निवासी भातुचकिया, थाना बड़हरा, जनपद आरा भोजपुर, बिहार उम्र 23 वर्ष व छोटक कुमार उर्फ टुकुड़ू पुत्र पुत्तुल महतो, निवासी बबुरा, थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर, बिहार उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। सम्बन्धित अभियुक्तगण को थाने पर लाकर उनके विरुद्ध अभियोग मु0अ0सं0 161/24 धारा 60,72 आबकारी अधि0 व 318(4),319(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + five =