गाजीपुर। जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भांवरकोल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 640 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आपको बताते चले, कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर इरज राजा के आदेश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। जिसमे मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई, कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा रोकवाकर उसमें बैठे दो व्यक्तियो विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष, व रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर