गाजीपुर। जनपद के कासिमाबाद तहसील अन्तर्गत दो गांवों में सांप के काटने से दो लोगो की मृत्यु हुई है। जहूराबाद के बरेसर थाना अन्तर्गत चकजैनब गांव में रवि नामक एक दस वर्षीय बच्चे को सांप ने काटा। उस समय रवि अपने माता पिता के साथ घर में सो रहा था। जब सांप ने काट लिया तो रवि अपने पिता अखिलेष कुमार और मां किरन को इसका सूचना दिया। आनन फानन में घर के लोग पड़ोसियों के सहयोग से अमवा की सती माई के यहां ले गए। जब वहां भी बात नहीं बना तो अंत में कटवा मोड़ के कठौत गांव में झाड़ फूंक के लिए ले गए। वहां से फिर मऊ फातिमा हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिए। इसकी सुचना बरेसर थाना के एसओ राजीव त्रिपाठी को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं दुसरे मामला मे घर से बाहर शौच के लिए गए महेश प्रजापति को शौच के दौरान सांप ने डस लिया जिसके दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
के मास न्यूज कासिमाबाद तहसील संवादाता गौतम कुमार