गाजीपुर। कासिमाबाद कोकोतवाली अंर्तगत सलामतपुर चट्टी पर शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला कर दो सेल्समैनों को बंधक बनाकर दुकान मे रखे गए दो लाख से अधिक रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा और भीतर सो रहे सेल्समैनों गोपाल जयसवाल और सूरज मौर्या को तमंचे के बल पर डराकर लगभग आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा और इस दौरान बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी लेकर, दुकान के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और कोतवाल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शनिवार को सुबह एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की वारदात की जांच किया। पीड़ित सेल्समैनों ने बताया, कि तीन बदमाशों में से एक ने हेलमेट और दो ने नकाब पहन रखा था। पुलिस को शक है, कि बदमाशों ने इलाके की रेकी पहले से कर रखी थी। इस लूट की घटना के बाद सलामतपुर चट्टी के अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त है। दुकान के संचालक कुमार पाल के बेटे विमलेश ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया, कि पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर