खेतासराय/जौनपुर
खेतासराय थाना के अंतर्गत नौली ग्राम सभा में दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर हुआ मारपीट जैसा कि इस विवाद में पीड़ित का कहना है कि हमारे पड़ोसी संतलाल, पुत्र रामनरेश,वीर बहादुर, मेवालाल, पुत्र संतलाल जब हम लोग पूरा परिवार रात के समय सो गए तो इन लोगों ने मिलकर हमारे छप्पर को रात लगभग 11:00 बजे सभी परिवार के लोग मिलकर हमारे छप्पर को तोड़ फोड़ कर फेंक दिया गया था जब हम लोग सुबह छप्पर को देखें तो ऊपर से उतारकर जमीन पर तितर-बितर किया गया था उनसे पूछताछ किए तो उनके परिवार के संतलाल पुत्र रामनरेश सभी लोग मिलकर हमारे पूरे परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिए दो-तीन लोगों को अंदरूनी चोटें आई हैं जब यह मामला 112 नंबर पुलिस को अवगत कराया गया मौके पर 112 नंबर पुलिस आकर दोनों पक्षों को खेतासराय थाना ले जाकर चालान के लिए भेज दिया गया और बताते चलें कि पीड़ित का कहना है हमारे आजा दादा की जमीन पुश्तैनी थी यहां पर रास्ता नहीं था यह लोग आबादी की जमीन पर जबरजस्ती जमीन को दबंगई से कब्जा करना चाहते हैं जब हम लोग मना करते हैं तो मारने पीटने के लिए आमादा हो जाते हैं जबकि इनके घर से रास्ता दूसरी तरफ खड़ंजा लगा हुआ है आने जाने का रास्ता 15 वर्षों से मौके पर रास्ता है फिर भी इन लोगों ने दबंगई से रास्ते के नाम पर जमीन को कब्जा करना चाहते हैं
सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट