चोरी की गई बैटरी, इनवर्टर, प्रिंटर और एक बाइक के साथ दो शातिर चोर की हुई गिरफ्तारी

0
195

मरदह (गाजीपुर),  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज मगंलवार को स्थानीय थाना मरदह क्षेत्र में चोरी गयी सामानों के साथ मुखबिर की सूचना पर बरही से बद्दोपुर मार्ग पर मगहा पुलिया के पास से दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ये चोर कई इलाकों में चोरी को अंजाम दिए थे। जिसकी प्राथमिकी नजदीकी थाने में दी गई थी गिरफ्तार हुए लोगो में से अन्नू उर्फ संजीश पुत्र रामाश्रय राम निवासी ग्राम महुआरी थाना नोनहरा सोनू पुत्र डब्बू राम निवासी ग्राम केलही थाना मरदह अन्तर्गत रहने वाले हैं।गया इनके कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से, चार बैटरी, इनवर्टर, एक मोटरसाइकिल और प्रिंटर भी बरामद बरामद किया गया है। इस मामले में मरदह उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़

In