मछलीशहर, जौनपुर।
थाना मछलीशहर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को चालान कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास से बुधवार सुबह करीब 5:40 बजे यह गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बबउ यादव पुत्र स्वर्गीय मिठाईलाल एवं उसके बेटे राजेश यादव पुत्र बबउ यादव, निवासी ग्राम अदारी, थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। ये दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0 215/25, धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएसएस के तहत हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राहुल रंजन, उप निरीक्षक उत्तमश्लोक पाण्डेय एवं कांस्टेबल आशीष साहनी शामिल रहे।