फैजाबाद वराणसी रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का लवारिस शव

0
754

सुलतानपुर/अखंड नगर थाना अंतर्गत फैजाबाद वराणसी रेलवे ट्रैक पर सजम पुर रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर दूर कराई पुल के पास लवारिस शव मिला जिसकी सूचना रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेलवाई पुलिस चौकी इंचार्ज को दिया गया, चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँच कर जायजा लिया तो मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम सभा रायपुर के उमाकांत उर्फ नाटे पुत्र स्व छोटे लाल के रूप में हुई। जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष जो ग्राम सभा रायपुर का स्थाई निवासी है । जिसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई सूचना पा कर मृतक के घर पर कोहराम मच गया मृतक के घर में उसकी माता सोमरा उम्र लगभग 70 वर्ष मृतक की पत्नी नंदनी उम्र लगभग 23 वर्ष और उसकी एक बेटी आराध्या उम्र लगभग 1 वर्ष 6 माह की छोटी सी पुत्री है उमाकांत उर्फ नाटे परिवार का एक मात्र सहारा था जिनका भरण पोषण प्लम्बर का काम कर के उनका देख रेख करता था मृतक की पत्नी का कथन है कि मेरे पति ट्रेन से नही मरे है उनकी हत्या कर के उनकी लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया नंदनी पत्नी उमाकांत उर्फ नाटे का कहना है कि शाम के समय वनबहा सिरखिन पुर से मेरे पति प्लंबर का काम कर के अपने घर वापस आ रहे थे रास्ते में के एक लड़के जिसका नाम संजय से उनका झगडा हो गया और और वह शाम को घर से आ कर बुलाया और साथ ले कर चला गया और सुबह पता चला कि उनकी मृत्यु ट्रेन से कट कर हो गयी है। पुलिस लाश की शिनाख्त कर के अपने कब्जे मे लेकर मृतक का पोस्ट मर्तम के लिए भेज दिया पीड़ित नंदनी पत्नी उमाकांत उर्फ नाटे का आरोप है कि मेरे पति की हत्या संजय ने किया है और हत्या कर के लाश रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया पुलिस पीड़ित परिवार की प्राथमिकि दर्ज करके मामले की पड़ताल करने में जुटी है।

के मास न्यूज़ रिपोर्टर
संतोष कुमार

In