गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर अंतर्गत ग्राम देउरी वारी पुलिस चौकी, जलालाबाद थाना दुल्लहपुर के देवरीडीह, जिला गाजीपुर में सुनील चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी कस्बा दोहरीघाट, जनपद मऊ, उम्र 25 वर्ष अपने मौसी के घर पर रहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके मौसेरे भाई की पुत्री मधु चौहान पुत्री दुर्ग विजय सिंह, उम्र 23 वर्ष तथा सुनील दोनों ने धारदार हथियार से आत्महत्या करने का प्रयास किया। घर वाले उन्हें लेकर अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने बताया, कि मधु की मृत्यु हो चुकी है, और सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है, उसकी सेहत में सुधार न होने की वजह से उसको वाराणसी बी.एच.यू. ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर