सड़क हादसे में चाचा हुआ घायल भतीजे की हुई मौत

0
36
गाजीपुर। जनपद के सादात थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कनेरी गांव निवासी अभय सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उसे समय हुआ, जब अभय अपने चाचा के साथ बाइक से सैदपुर जा रहे थे। हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अभय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके चाचा को गंभीर हालत में सैदपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट के पास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने कई थानों की पुलिस फोर्स और दमकल की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
 जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − fifteen =