बाजार से किशोरी को आगवाकर दुष्ट कर्म करने वाला आरोपी चाचा भतीजा हुआ गिरफ्तार

0
8

 

देवगांव आजमगढ़ देवगांव थाना क्षेत्र के कंजहीत बाजार से किशोरी को अगवाकर दुष्टकर्म करने के आरोपित समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए वह आदि मुकदमा थाना देवगांव आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र के अनुसार दिनांक शाम 6:00 बजे के लगभग वादी मुकदमा की पुत्री उम्र 17 वर्ष जो घर से पास की दुकान पर किसी काम से गई थी लेकिन देर रात तक घर वापस न आने पर खोजने का बहुत प्रयास करने के बाद भी नहीं मिली इसके संबंध में थाना स्थली पर मु0अ0स0 202/2024 धरा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि इल्ताफ खां द्वारा संपादित किया जा रहा है si इल्ताफ खां मय हमराह द्वारा विवेचना से प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त कैलाश राम और उसकी चाचा लौटन राम पुत्र बेचू रामनिवासी भुट्टा थाना चंदवक जनपद जौनपुर को कंजहीत बाजार से समय सुबह करीब 8:30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया विवेचना के दौरान धारा बढ़कर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376,506 आईपीसी व3/4 पोक्सो एक्ट दर्ज हुआ था

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × three =