ठेकमा (आजमगढ़) अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत घर में छाया मातम जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के कुड़ीहर गांव निवासी र्साजन कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र दासु लाल सुबह, अपनी लड़की विश्वास को अपने साथ मोटरसाइकिल से बहादुरपुर हाई स्कूल परीक्षा दिलाने गया था लड़के को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर अकेले घर आ रहा था जैसे ही हदीसां रामपुर के पास पहुंचा सामने से अचानक गए आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बगल में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई घर में मातम छाया गया सूचना पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बता दे कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था गांव में ही रहकर बेलदारी का कार्यकर्ता था अपने परिवार का भरण पोषण करता था इस घटना की परिवार में मातम छा गया है पत्नी बबीता समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया
चित्रकार गोसाई की बाजार