मिशन शक्ति अभियान फेस 05 के अंतर्गत बाल विवाह और बाल श्रम के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया गया

0
5

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल मे दिनांक 22.10.2024 को मिशन शक्ति अभियान फेस 05 के अंतर्गत बाल विवाह और बाल श्रम के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर जागरुकता कार्यक्रम चंदनी पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, व कम्पोजिट विद्यालय मिर्जाबाद भांवरकोल गाजीपुर मे आयोजित किया गया l इस अवसर पर चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतपुर मुहम्मदाबाद में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर द्वारा मिशन शक्ति के विषय में बताते हुए बालक- बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी प्रदान की गई। बाल अपराध, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने, महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण निषेध व रोकथाम) अधिनियम 2013 के विषय पर चर्चा करते हुए आन्तरिक परिवाद समिति के गठन के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चांदनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन पीयूष राय, स्कूल प्रबंधक नवीन राय व प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय, मिर्जाबाद, भांवरकोल के प्रधानाचार्य मो० असलम अंसारी, मो० अलीम हुसैन, मानव तस्करी विरोधी इकाई के प्रभारी विनोद यादव, दिवान गायत्री प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल बाबू चन्द्र यादव, म०आ० दिव्या पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव वन स्टाप सेंटर की सेन्टर मैनेजर प्रियंका प्रजापति व दोनो थानो के पुलिस टीम, ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 5 =