थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा दयालपुर गांव नौका पूरा में बीती रात चोरों ने घर में घुसकर चाकू दिखाकर नगदी व जेवर सहित 5 लाख पर चोरों ने किया हाथ साफ

0
229

 

मोहम्मदपुर/आजमगढ़
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी जय मंगल यादव पुत्र विहारी यादव के मकान में बीती रात्री में में लगभग 12:30 बजे खिड़की के बारजा के सहारे एक चोर छत पर चढ़कर । घर में गुसा और
सीढ़ी के रास्ते घर में उतरा गया , और साइड में लगे दरवाजे को खोल दिया जिससे उसके साथी अंदर चले गए चोरों की संख्या लगभग 5 से 6 थी आवाज सुनकर घर में अकेले सो रही जयमंगल की पोती की आंख खुल गई और वह खुले हुए बगल के दरवाजे से बाहर निकलना चाही तबतक दरवाजे के पास खड़े चारो अन्य चोरों ने लड़की की चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप किया अन्य चोर घर के दो कमरों में ताला तोड़कर एक बड़ी पेटी,3 सूटकेस, एक छोटा वैग जिसमे रख 5 सोने की चैन,5 जोड़ा सोने का कान का झुमका 4 जोड़ी चांदी के पायल लगभग 8000 नदी एवं सूटकेस में रखे मार्कशीट लेकर भागे जब लड़की शोर मचाई तब परिजनों ने उनका पीछा किए तब तक चोर फरार हो चुके थे थाना गंभीरपुर पुलिस को सूचना दी लगभग 2:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। जिसमें घर से 1 किलोमीटर दूर एक बाग के आड़ में गन्ने के खेत में सूटकेस ले जाकर चोरों द्वारा तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात उठा ले गए इसमें दो सोने की चैन बरामद हुई बाकी सभी जेवरात उठा ले गए परिजन बताया कि लगभग पांच लाख कि हमारे सामान थे जिसमें चोरों ने हाथ साफ कर दिया गंभीरपुर थाना के अंतर्गत 1 सप्ताह में करीब चार से पांच जगह चोरियां हो चुकी हैं इसमें पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में विफल रही है!

In