गाजीपुर। जनपद में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 34 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। जिसमें से 11 जोड़ो की विदाई कराई गई समझा बूझकर विदाई कराई गई। इनमें पूनम भारती पत्नी अरविंद कुमार निवासी बेलहरा थाना बहरियाबद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। पूजा पत्नी विजय कुमार, निवासी भीखेपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। मनीषा पत्नी गोविंद, निवासी डहरा खुर्द थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर की शिकायती थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन छोटी-छोटी बात पर उनके साथ गाली गलौज करते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। माला पत्नी बलवंत कुमार, निवासी मधुबन थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके व उनके पति के बीच वैचारिक मतभेद है, इस पर पति व पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। शाहजहां खातून पत्नी रहीम अंसारी, निवासी पदुमपुर थाना भुरकुंडा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझ कर विदाई करवाई गई। निधि कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासी खड़िया थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति आए दिन उन्हें छोटी-छोटी बातों पर मारते पीटते रहते हैं व ताना मारते रहते हैं, इस पर पति व पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। सोनाली चौहान पत्नी दीपक चौहान निवासी सेरा थाना तरवा जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। सुमन देवी पत्नी दिनेश कुमार, निवासी सोनहरिया थाना करंडा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति का नाजायज संबंध उनके भाभी से होने के कारण उनके पति आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं, इस पर पति और पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। रेशमा पत्नी सोनू राम, निवासी खथाहपुर, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं, इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। कुसुम देवी पत्नी रामप्रवेश यादव, निवासी गोसिया थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें बिना किसी बात के मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं, इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। रोशन गौड़ पुत्र सुरेश गौड़, निवासी सुख डेहरी, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर की शिकायत थी, कि उनकी पत्नी आए दिन बिना किसी कारण के मायके चली जाती है, इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। 14 पत्रावली में मध्यस्थता असफल होने के कारण विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई और 07 पारिवारिक विवाद में कुशलता के बाद प्रतावली बंद कर दी गई शेष प्रकरण में अभी मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रोली सिंह, आरक्षी शिव शंकर यादव, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर