राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया

0
13

गाजीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के अन्तर्गत आज नेता सुबाष चन्द्र बोस के जयन्ती के अवसर पर मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महुआबाग में परिवहन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने नेता जी सुबाष चन्द्र बोस को नमन करते हुए कहा कि  नेता जी का आवाह्न था कि ‘‘तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा‘‘ जिससे बहुत से युवा प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एवं देश की आजादी में अपना योगदान दियें, आप लोग भी उनके जीवन से प्रेरणा लें। उन्होने कहा, कि बच्चे एवं युवा देश के परिर्वतन कर्ता होते है और आज ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क पर इसलिए हो रही है क्योंकि ज्यादा लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर हरें। उन्होने उपस्थित व्यक्तियो एवं स्कूली बच्चों से अपिल कि की आज आप लोग 18 वर्ष के बाद ही गाड़ी चलाये, बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाये एवं अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करें की बिना हेलमेट गाड़ी न चलाये। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, सहायक सम्भागीय पविहन अधिकारी आर सी श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्रायें एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − two =