उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम के तहत 08 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लगाए जाएंगे जन -जन में चौपाल लगाकर समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक होगा निस्तारण

0
3

 

जनपद- मऊ /जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी प्रवीण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम की धारा 4/4 क के अंतर्गत चकबंदी प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त ग्रामों में उप संचालक चकबंदी की अध्यक्षता में जन चौपाल लगाए जाएंगे, संबंधित ग्राम सभाओं का नाम व स्थान तथा दिनांक निम्नवत है। दिनांक 8 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थान कुटी, ग्रामसभा रकौली में, 11 अक्टूबर को पंचायत भवन ग्रामसभा सरौदा में, 14 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थल नदी के किनारे मंदिर पर ग्रामसभा चकसादी में, 15 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थल आदर्श विद्यालय के समीप ग्रामसभा गजेन्दरपुर में, 18 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय ग्रामसभा पीपरसाथ में, 22 अक्टूबर को पंचायत भवन ग्रामसभा सियाबस्ती में, 25 अक्टूबर को पंचायत भवन ग्रामसभा रैकवारेडीह में उक्त सभी ग्राम सभाओं में चौपाल कासमय 3:30 बजे से 5:30 तक लगाए जाएंगे। दिनांक 26 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय दुबारी नंबर 1 ग्रामसभा दुबारी में समय 11:00 से 1:30 तक तथा 26 अक्टूबर को जूनियर हाई स्कूल धरमपुर विशुनपुर ग्रामसभा धरमपुर विशुनपुर मैं समय 3:00 से 5:30 तक तथा 29 अक्टूबर को पंचायत भवन ग्रामसभा गोकुलपुरा, सिहुलीपाटी, भंवरा, अमेठी संयुक्त चकबंदी योजना में समय 3:30 बजे से 5:30 तक चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी जाएगी, एवं समस्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाएगा ,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × five =