अज्ञात बाइक चालक ने बाइक में मारी टक्कर, 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

0
257

सुल्तानपुर

घटना सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत अलीपुर बाजार से दहलवा मोड़ पर आमने सामने से आ रही बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों से पता चला कि स्प्लेंडर प्रो यूपी 45 पी 1899 नंबर की गाड़ी गंभीर रूप से घायल राम आसरे पुत्र राम किशुन उम्र 55 वर्ष जो मुड़ीला डीह बाजार के रहने वाले हैं जो अपने पुत्र सुनील के साथ घर जा रहे थे और सामने से सुपर स्प्लेंडर UP 62 AC 0285 नंबर की गाड़ी को लहराते हुए बाइक चालक ले जाकर सामने वाले व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर मार दिए और अपनी गाड़ी को ले कर भागने वाले ही थे कि स्थानीय लोगों को पहुंचते ही अज्ञात बाइक चालक गाड़ी स्टार्ट करने लगे कि गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई और मौके पर गाड़ी छोड़ कर भाग गए । स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लगा कि अज्ञात बाइक चालक ड्रिंक कर रखा था और बहुत बेतुके ढंग से गाड़ी लहराते हुए चला रहे थे। सूत्रों से पता चला कि UP 62 AC 0285 नंबर की टू व्हीलर गाड़ी दीपक सिंह पुत्र जय नारायन सिंह निवासी अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम साड़ी जगदीश पुर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज दिया और दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाना अखण्डनगर ले गए।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In