यूपी चुनाव 2022/सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा दावा,400 से ज़्यादा सीट जीतेगी सपा पार्टी

0
153

Lucknow :उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 400 से सीटें जीतेगी. बीजेपी (BJP) को सत्ता छोड़नी पड़ेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को चुनाव के लिए काफी जन समर्थन मिल रहा है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) निकाल रहे हैं. एक दिन पहले ही अखिलेश ने कानपुर इलाके से रथयात्रा की शुरुआत की थी. रथयात्रा को हरी झंडी उसी खजांची ने दिखाई थी, जिसका जन्म नोटबंदी के दौरान तब हुआ था, जब उसकी गर्भवती माँ बैंक की लाइन में लगी थी. अखिलेश ने उसका नाम खजांची रखा था.

In