लखनऊ :भूमि विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को मां-बेटी ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब अमेठी की दो महिलाओं गुड़िया और सोफिया ने खुद पर कैरोसिन छिड़का और आग लगा ली.मौके पर मौजूद पुलिस वाले तुरंत उनकी ओर भागे. इनमें से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. अस्पताल सूत्रों की मानें तो गुड़िया खतरे से बाहर है लेकिन इस समय उसकी मां सोफिया की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.ये घटना अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाली जगह पर हुई, जहां विधान भवन और लोकभवन हैं. लोक भवन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय है. जानकारी के मुताबकि दोनों महिलाओं को कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था उन्होंने कई बार प्रशासन से इस बार में शिकायत की लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई न करने पर उन्होंने यह भीषण कदम उठा लिया.
UP में लोक भवन के सामने माँ-बेटी ने कैरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश,हालत गम्भीर
In
