उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आईएएस)ने तहसील क्षेत्र के डोभियारा में किया कंबल वितरण

0
4

 

दोस्त पुर/बल्दीराय
तहसील की तरफ से किया कंबल वितरण,शीतलहरी और कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव और रैन बसेरा का किया मुआयना।भीड़भाड़ वाले चौराहों पर अलाव जलवाने के लिए मातहतों को दिया निर्देश।शासन का है शख़्त निर्देश ठंड से किसी व्यक्ति की हुई मौत तो स्थानीय प्रशासन होगा जिम्मेदार,बल्दीराय में भी रात्रि निवास के लिए है रैन बसेरा।
कड़ाके की ठंड में भी उपजिलाधिकारी लगातार बनाये है नजर।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 + 14 =