उपजिलाधिकारी ने ग्रामसभा रैंचा में लगाई चौपाल ,सुनी जन समस्याएँ

0
10

 

सुल्तानपुर/बल्दीराय तहसील के रैंचा ग्रामसभा में , उपजिलाधिकारी IAS गामिनी सिंगला की अध्यक्षता व तहसीलदार अरविंद तिवारी की देखरेख में चौपाल का आयोजन हुआ ।जिसमें ग्रामसभा के फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारी द्वय के समक्ष रखी ।जिसपर उपजिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुना व मातहत कर्मियों को निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए । कहा कि तहसील क्षेत्र में ग्रामसभा के रिजेवलैंड्स पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर ,कब्जामुक्त की कार्यवाई जरूरी है । जनसमस्याओं का निस्तारण जनहित में , पारदर्शी तरीके से होना जरूरी है । जिससे कमजोर ,गरीब फरियादियों में विश्वास बढ़ेगा और शासन की मंशा को बल मिलेगा । चौपाल में ,नसीब तहसीलदार गुलाब सिंह ,तथा राजस्व लेखपाल कानूनगो ,ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामवासी रहे।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 10 =