सुल्तानपुर/बल्दीराय तहसील के रैंचा ग्रामसभा में , उपजिलाधिकारी IAS गामिनी सिंगला की अध्यक्षता व तहसीलदार अरविंद तिवारी की देखरेख में चौपाल का आयोजन हुआ ।जिसमें ग्रामसभा के फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारी द्वय के समक्ष रखी ।जिसपर उपजिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुना व मातहत कर्मियों को निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए । कहा कि तहसील क्षेत्र में ग्रामसभा के रिजेवलैंड्स पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर ,कब्जामुक्त की कार्यवाई जरूरी है । जनसमस्याओं का निस्तारण जनहित में , पारदर्शी तरीके से होना जरूरी है । जिससे कमजोर ,गरीब फरियादियों में विश्वास बढ़ेगा और शासन की मंशा को बल मिलेगा । चौपाल में ,नसीब तहसीलदार गुलाब सिंह ,तथा राजस्व लेखपाल कानूनगो ,ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामवासी रहे।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In