यूपी के नए DGP सीनियर IPS देवेंद्र सिंह चौहान बने नए कार्यवाहक

0
264

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान(Devendra Singh Chauhan ) को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है. यह नियुक्‍ति मुकुल गोयल को यूपी के डीजीपी पद से हटाने के दूसरे दिन ही कर दी गई है गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में बताया कि साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी चौहान को पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थाई नियुक्ति होने तक प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान वह पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) का दायित्व भी संभालते रहेंगे

In