आजमगढ़- विधानसभा सगड़ी क्षेत्र से राना खातून को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज पीसीसी सदस्य मुकेश राय सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और दल की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है। राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को भेजे पत्र में पीसीसी सदस्य मुकेश राय ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को लेकर लगातार क्षेत्र में चलने वाले हम और हमारे जैसे तमाम पदाधिकारी झंडा ढो रहे हैं। दरी बिछाने से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक दिए गए निर्देशों का पालन करते रहे।इसके बावजूद भी जमीनी कार्यकर्ता को उचित सम्मान नहीं मिला और ना ही कभी निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी से चुनाव लड़ा गया। पार्टी में भ्रष्टाचार का बोलबाला चल रहा है, जिसके कारण आम जनता का भला नहीं हो सकता। इसलिए हम लोग का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। पीसीसी सदस्य मुकेश राय के साथ इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस पार्टी से जिला उपाध्यक्ष संजय राय, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष पदम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष से तेज प्रताप राय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचंद पाठक के साथ अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
मनोज कुमार बौद्ध
क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़
टिकट बंटवारे से नाराज पीसीसी सदस्य मुकेश राय ने दिया इस्तीफा
In