परीक्षार्थियों का आरोप जान-बूझ कर UPTET परीक्षा हुई रद्द,सरकार ने अभ्यर्थियों के मंसूबों पर फेर पानी

0
152

UP TET Paper (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) का एग्जाम था. एग्जाम शुरू हुआ. एग्जाम शुरू होने के तुरंत बाद UP TET का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया. इसकी सूचना मिलते ही इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस एग्जाम में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एसटीएफ ने पेपर लीक का पता लगा लिए, इसके बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये पेपर व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा था. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.जब की हमारे संवाददाता परीक्षार्थयों ने आरोप लगाया की यह जान बूझ कर किया गया,UP TET का एग्जाम निरस्त होने सेछात्र-छात्राओं को बड़ी निराशा हुई है.

In