विश्व उर्दू दिवस पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में उर्दू सम्मेलन का किया गया आयोजन

0
91

जलालपुर अंबेडकर नगर- सलीके से हवाओं में खुशबू घोल सकते हैं,अभी कुछ लोग बाकी हैं जो उर्दू बोल सकते हैं। नगर के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को “विश्व उर्दू दिवस” पर उर्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हर साल भारत में 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस ( आलमी यौमे उर्दू ) मनाया जाता है। यह दिन इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह दिन उर्दू के प्रसिद्ध शायर मोहम्मद इकबाल का जन्म दिवस भी है। विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर “प्यार और मोहब्बत की जुबान उर्दू” “यौमे इकबाल”के हवाले से अल्लामा इकबाल ने जिस संदेश को अपनी शायरी में प्रस्तुत किया है उसको नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कालेज के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा की दुनिया की सबसे मीठी और तहजीब वाली ज़बान की बात की जाए तो हर कोई उर्दू का नाम ही लेगा,इस ज़बान को पसंद करने और चाहने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है हालांकि इसके पढ़ने वालों की तादाद में कमी हो रही है जो हम सब के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उर्दू वालों की जिम्मेदारी है कि वह उर्दू को बढ़ाने के लिए आगे आएं,उर्दू का इस्तेमाल करें और अपने बच्चों को उर्दू सिखाएं। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने कहा कि उर्दू शायर डाक्टर अल्लामा इकबाल के नाम पर उर्दू दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर इकबाल रोशनी के मीनार थे।रोशनी का कोई धर्म नहीं होता। राष्ट्रीय गीत “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” उन्होंने हमें दिया। ये गीत आज हर हिंदुस्तानी की जुबां पर गाया जाता है। विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है हमें उर्दू को बढ़ाने के लिए इसका ज्यादा से ज्यादा दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मास्टर जफर अहमद ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब हाजी इरफान अहमद ने किया। समारोह में यूपी बोर्ड परीक्षा में उर्दू विषय की टॉपर (मेधावी) छात्राओं को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं में आतिका जैनब पुत्री श्री मुनव्वर हसन, शोआ जैनब पुत्री श्री मोहम्मद परवेज़, उम्मे फरवा पुत्री श्री मनाज़िर हुसैन। इंटरमीडिएट में उर्दू विषय से टॉप करने वाली छात्राओं में मुशफिका खातून पुत्री श्री मोहम्मद असअद, जेया जैनब पुत्री श्री हसन जकी को “अल्लामा इकबाल उर्दू अवार्ड” से सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,मौलाना अतीक अहमद नदवी,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद, अमीना खातून, तज़्यीन आयशा,चिंता सोनी, हसन जहरा, प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर, शेर अब्बास,गौरव कुमार,आसिफ नवाज, सानिया सिराज,मोहम्मद कैफ, उमैजा मरियम, मोहम्म्दी खातून,आबिदा खातून समेत शहर के साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

In