उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड सुईथाकला कला जौनपुर में संकुल संघ का हुआ गठन

0
100

 

शाहगंज क्षेत्र (जौनपुर)- में ब्लॉक सभागार में क्लस्टर डिह सरफाबाद में लकी प्रेरणा संकुल संघ (CLF) का गठन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सुईथाकला कला द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात महिलाओं को नारी सशक्तिकरण लैंगिक भेदभाव हटाने व महिलाओं को किस मिशन से जुड़कर स्वरोजगार कर घर संचालन में सहयोग करने हेतु जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुईथाकला कला द्वारा महिलाओं का काफी प्रोत्साहित किया गया (BMMU) सुईथाकला द्वारा सीएलएफ गठन के उद्देश्य एवं पदाधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक मनोज यादव विकास तिवारी मनोज कुमार और (FLCRP) सोनी वाराणसी ,मीनू वाराणसी
,सुन्दरी अध्यक्ष रक्षा स्वयं सहायता समूह सवायन
,सीमा सचिव एकता स्वयं सहायता समूह जुनेदपुर
,रीना कोषाध्यक्ष* सानवी स्वयं सहायता समूह सूरापुर कि आदि महिलाऐ उपस्थित रही

पत्रकार परमानन्द जैसल

In