उत्तर प्रदेश/विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष,विधानसभा मानसून सत्र शुरू

0
92

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है. अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग से सहयोग का अनुरोध किया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस सत्र में समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर योगी सरकार की घेराबंदी करेगी. विधानभवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. दीक्षित ने कहा कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जाएगी.बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित है तथा गति स्थिर हो चुकी है, लेकिन वह अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने एवं बचाव के सभी उपाय किये गये हैं. योगी ने भरोसा दिलाया कि संसदीय परम्परा के क्रम में इस मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार पूरी गम्भीरता एवं विश्वास के साथ सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी दलों के नेताओं का हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि नियमतः उठाए जाने वाले जनकल्याणकारी मुद्दों पर सरकार सार्थक वार्ता करते हुए सभी सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाएगी.

In