उत्तर प्रदेश/ एकदिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण का सफल आयोजन

0
90

आजमगढ़ जिले के केमास न्यूज कार्यालय छत्तरपुर में पत्रकारों और संवदादाताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न बताते चले केमास न्यूज़ समय समय पर अपने संवाददाताओं और पत्रकारों को प्रशिक्षित करता रहता हैl इस प्रशिक्षण में नये पत्रकारों को भी सम्मिलित कर प्रशिक्षित किया गया और साथ में लिखित रूप से पत्रकारों की दक्षता की परीक्षा भी कराई गयी l
ट्रेनर के रूप में डॉक्टर रामसुंदर, निशान्त गौतम और ट्रेंनिंग की अंतिम पायदान पर मंडल ब्यूरो लक्ष्मीकांत कौशल ने पत्रकारों को ट्रेंनिंग के दौरान कहा की हमें समाज के बीच निष्पक्ष और सच्ची ख़बरों को दिखाना चाहिए क्योंकि कि पत्रकारीता ही समाचार का सही माध्यम है ।

In