Uttar Pradseh ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 जुलाई को होगा मतदान,अधिसूचना जारी

0
0

लखनऊ :कोरोना के कम होते मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान भी हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष पद (UP Zila Panchayat Chief Election) के लिए तीन जुलाई को मतदान होगा. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी. राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं.अधिसूचना के मुताबिक 26 जून को नामांकन होगा और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून है. मतदान 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी.उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत सदस्य के करीब सात लाख 32 हजार, ग्राम पंचायत प्रधान के 58,176, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,852 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,050 पदों के लिए मत डाले गये थे.

In