सुलतानपुर/में दिनांक 4/12/2024 को मोस्ट कल्याण संस्थान के नेतृत्व म में विकास क्षेत्र के भदेयाब्लाक उतुरी (महानंद पुर) में अंजू बौद्ध के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया, जिसका संरक्षण लालती बौद्ध के द्वारा किया जाएगा।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल “गुरूजी” ने कहा कि शिक्षा वह नींव है जिस पर भविष्य का निर्माण होता है, बच्चे सही दिशा में परिश्रम से बुलंदियों को छू सकते हैं, शिक्षा के महत्व से अनभिज्ञ पिछड़ों में शिक्षा जागरूकता व बच्चों के पठन-पाठन को प्राथमिकता देकर पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।
इस मौके पर मोस्ट प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, रिटा. लेफ्टीनेन्ट रामलौट बौद्ध, रिटा. सीनियर आडिटर प्रेमचन्द्र कनौजिया, जिला प्रमुख डा. गोविन्द भगत, डा. राहुल निषाद, मंगल मौर्य, अभय प्रताप, साजन प्रताप कोरी, शिवम, चन्द्रभान बौद्ध, संतोष कुमारी, ललिता, अंजुला, संजुला, प्रियंका, मनीषा, रागिनी शर्मा, सेवा, कमलेश, रूबी धुरिया, लालती बौद्ध, ईशा चौथरी, चांदनी बौद्ध, साक्षी, शिवराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर