वन विभाग के जीएम की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

0
87

सुल्तानपुर/लखनऊ से वाराणसी जाते समय कोतवाली क्षेत्र लम्हुआ के बेदूपारा बाईपास पर अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के दुर्घटना दस्त होने के कारण पति पत्नी घायल हो गए और एक 2 वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। वन विभाग के जीएम लखनऊ से अपनी कार UP 32 HW 7872 के द्वारा वाराणसी जा रहे थे की अचानक टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हो खाई में पलट गई। जिसमें पति पत्नी दोनों लोग घायल हो गए तथा जीएम की 2 साल की मासूम बच्ची बाल बाल बच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पति-पत्नी का अस्पताल में इलाज करवाने के बाद वन विभाग की दूसरी गाड़ी से वाराणसी के लिए रवाना कर दिया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In