आज़ादी के अमृत महोत्सव में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुए विविध कार्यक्रम

0
66

बसखारी/अम्बेडकर नगर

बेस्ट परफारमेंस स्कूल विकास क्षेत्र बसखारी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के संयुक्त तत्वाधान में विगत 11 अगस्त 2022 से आज दिनांक 15 अगस्त 2022 तक झंडारोहण, प्रभात फेरी ,पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गीतों का मंचन, स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न किरदारों की वेशभूषा में झंडा रैली, मानव स्तंभ के माध्यम से झंडारोहण , बफर सिस्टम से स्वादिष्ट व्यंजनों एवं मिष्ठान का वितरण आदि विभिन्न आयोजन संपन्न कराए गए ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मैं स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र बसखारी जनपद अंबेडकरनगर प्रतिभागी रहा । कार्यक्रम में एक तरफ जहां प्राथमिक विद्यालय लखनपुर की प्रधानाध्यपिका श्रीमती तरन्नुम खातून केसरिया साफा धारण कर अपने समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान किया वहीं दूसरी तरफ जूनियर स्तर के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री घनश्याम चौधरी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को संपन्न कराया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, माता संरक्षक के अतिरिक्त अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री राम प्रसाद चौरसिया तथा ग्राम प्रधान श्री सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभाग किया

In