“शाकाहार से खुलेगी आत्मा की आँख — जौनपुर में गूंजा संत पंकज महाराज का संदेश”

0
10

रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम ब्यूरो चीफ,जौनपुर 

जौनपुर के बक्शा विकासखंड स्थित सराय त्रिलोकी उमरी गांव में आयोजित विशाल सत्संग में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज ने हजारों श्रद्धालुओं को आत्मिक जागृति और नैतिक जीवन का मार्ग बताया।

यह सत्संग 122 दिवसीय धर्मयात्रा का 11वां पड़ाव था, जो पूरे देश में भक्ति, सेवा और शाकाहार का संदेश लेकर चल रही है।संत पंकज जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसे प्रभु भजन और सद्कर्मों में लगाकर ही सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने शाकाहारी और संयमी जीवन को आत्मा की शुद्धि का आधार बताया।

मंच से उन्होंने मांसाहार और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि “जैसा अन्न, वैसा मन।” शराब नाश की जड़ है और समाज को भीतर से खोखला कर रही है।

सभा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंकज महाराज के आगमन पर पुष्पहारों और नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया।पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी और चुस्त व्यवस्था के बीच कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

संत पंकज महाराज की अगली जनजागरण यात्रा अब सिकरारा ब्लॉक के पालपुर गांव पहुंचेगी, जहां रविवार को दोपहर 12 बजे अगला सत्संग होगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − ten =