सुल्तानपुर /ब्लॉक अखंड नगर के अंतर्गत रुपईपुर ग्राम सभा के रहने वाले बुधिराम राम वर्मा s/o स्वर्गीय राम अजोर वर्मा (अध्यक्ष) शिवनाथ वर्मा स्मारक पी०जी० कॉलेज देवनगर सुल्तानपुर के पुत्र का दिल का दौरा पड़ने से इलाज के दौरान 17 फरवरी को निधन हो गया। जिससे परिवार व गाँव में शोक की लहर फैल गई। उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब थी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान ग्राम सभा रुपईपुर में किया गया। उनके परिवार के लोग उनके छोटे भाई शिव राम वर्मा उनके बड़े बेटे विनोद वर्मा,मनोज वर्मा,देवेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा (अध्यापक), सभी परिवार के लोग मिलकर हिन्दू रीति रिवाज से संस्कार किए जाने से इन्कार कर दिये। पुरानी व्यवस्था को छोड़कर पुरे परिवार के लोगों ने मृत्यु भोज न करने का निर्णय लिया। और इसका बहिष्कार किया। उनका पूरा परिवार, और सगे संबंधी, अतिथि गणों के बीच उनका श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया।और इस कार्यक्रम में तमाम गॉव के लोग, और बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा लंभुआ तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा ,रामफेर शर्मा,आशुतोष वर्मा प्रबन्धक राजदेई बालिका इन्टर कालेज ,महान दल के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश मौर्य,निर्मल बौद्ध विनय वर्मा,बासुदेव यादव पूर्व प्रमुख अखंड नगर आसपास के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वर्गीय बुधिराम वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके परिवार के बड़े बेटे विनोद वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो गलत प्रथा हमारे ऊपर समाज द्वारा थोपी गई थी।मैंने उसका बहिष्कार किया क्योंकि मृत्युभोज से परिवार के ऊपर अतिरिक्त भार पड़ता है। जो गरीब परिवार है। उसको कर्ज लेकर के इस कुरीतियों के संस्कारों को करना पड़ता है। जिससे वह परिवार कर्ज के दलदल में फंस जाता है। इसलिए हमने अपने पिता के मृत्यु भोज को बहिष्कार करते हुए आज श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया है। हमने केवल लोगों को जलपान की व्यवस्था की है। और मैं यह समाज से अपील करता हूं की इस तरह के संस्कारों को बहिष्कृत करें।
के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर