सुल्तानपुर जिले के एक महाविद्यालय के प्रबंधन पर विभा पाण्डेय ने लगाया गंभीर आरोप

0
6

 

*केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति में विश्विद्यालय की शह पर प्रबंधक निरंतर कर रहे घपले बाजी : विभा पाण्डेय*

सुलतानपुर/करौंदिकला

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक महाविद्यालय की प्राचार्या ने महाविद्यालय के प्रबंधक व केंद्राध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं,जी हाँ आपको बताते चलें डॉ विभा पाण्डेय प्राचार्या माँ सरजू देवी महाविद्यालय पहाड़पुर करौंदीकला सुल्तानपुर ने बताया कि उनका अनुमोदन इस महाविद्यालय में कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या द्वारा 19 जुलाई 2021 को हुआ है,उन्होंने महाविद्यालय की प्रबंधक व उनके पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की प्रबंधक आरती सिंह व उनके पति नरेंद्र प्रताप सिंह व उनके पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निरंतर फर्जीवाड़ा, अवैधानिक कृत्य किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि हमने जब प्रबंधक द्वारा कराई जा रही नकल व अन्य फर्जीवाड़े का विरोध किया तो विश्व विद्यालय को गलत सूचना देकर मुझे केंद्राध्यक्ष पद से हटवा दिया गया,तब से केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति में विश्विद्यालय की शह पर प्रबंधक निरंतर घपले बाजी कर रहे हैं।

 

विभा पाण्डेय ने यह भी बताया कि केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति के क्रम में 31 मई 2024 से प्रारंभ हुई परीक्षा में एक और फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है,विश्वविद्यालय द्वारा नामित केंद्राध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह के मोबाईल नम्बर के स्थान पर प्रबंधक द्वारा अपने नौकर अजय यादव का मोबाईल नम्बर दिया गया है,अजय यादव उक्त महाविद्यालय में अरुण कुमार सिंह बनकर परीक्षा करवा रहा है,फर्जी केंद्राध्यक्ष बने अजय यादव द्वारा महाविद्यालय में लगे सी सी टी वी कैमरे की वाइस बंदकर के बम्पर नकल,एक छात्र के स्थान पर दूसरे छात्र को परीक्षा दिलाना व कॉपी बदलवाना साथ साथ डॉ अरुण कुमार सिंह बनकर महाविद्यालय के जरूरी कागजातों पर लगातार फर्जी हस्ताक्षर अजय यादव द्वारा किये जा रहे हैं,और मुझको महाविद्यालय परिसर में घुसने तक नही दिया जा रहा है, परिसर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है,और हमारा वेतन भी अगस्त 2022 से बंद कर दिया गया है,प्रबंधक और विश्विद्यालय मिलकर लगातार एक महिला प्राचार्या का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न कर रहे हैं,उन्होंने आगे बताया कि इसकी सूचना हमने जिलाधिकारी सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री पोर्टल,कुल सचिव परीक्षा नियंत्रक अवध विश्व विद्यालय को दी है,पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है,इससे पूर्व में भी हमने शिकायती पत्र दिया है पर विश्व विद्यालय द्वारा इस उपरोक्त महाविद्यालय पर कोई कार्यवाही नही की गई है,यही इतना ही नहीं बल्कि इस महाविद्यालय में अनुमोदित शिक्षकों में भौतिक रूप से एक भी शिक्षक कार्य करने के लिए नही आता है,कुछ अनुमोदित शिक्षकों की नेट एवम पी एच डी की डिग्री भी फर्जी है,एक ही भवन दिखाकर कई संकायों की मान्यता भी ली गई है।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − ten =