एन एस एस विशेष शिविर का कुलपति ने किया निरीक्षण

0
72

जौनपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, परिसर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का मंगलवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं एड्स जागरूकता अभियान की रैली निकालकर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए चारों गांव जासोपुर, कुकडीपुर, सुल्तानपुर और देवकली गांव में लोगों को मतदान एवं एड्स के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए जागरूक किया गया। चारों गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के 40 बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल खेलकूद सामग्री आदि कुलपति द्वारा प्रदान की गई। साथ ही कुलपति द्वारा स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सामाजिकता और समरसता के तालमेल से ही व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास होता है आज इसकी झलक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा देखने को मुझे देवकली ग्रामीण क्षेत्र के पोखरे पर मिलीं l स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा शिविर में बनाए गए भोजन का भी आनंद लिया l शिविर की रूपरेखा डॉ अजय मौर्या द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम एवं रैली का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल यादव द्वारा ज्ञापित किया गया l रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी कयामुद्दीन द्वारा किया झंडी दिखाकर किया गया l इस अवसर पर डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, मैलाश, मन्ना यादव, मनोज, ओम प्रकाश यादव, सर्वेश यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव, स्वयंसेवक विवेक पांडे आलोक मौर्य,अरमान शैख़, अल्तमश खान, सोशलिस्ट हस्सान आजमी, राज सिंह, आलोक यादव, सुभम साहू, उत्कर्ष त्रिपाठी, आकाश उपाध्याय, प्रशांत यादव आदि उपस्थित रहे।

In