पुरानी जमीनी विवाद को लेकर पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी पीड़िता ने लगाया आरोप

0
87

(पवई)आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अंतर्गत ग्रामसभा रैदा के पीड़ित महिला निशा गौड़ पत्नी सुग्रीव गौड़ का कहना है कि प्रदीप गौड़ जो एक दबंग किस्म का आदमी है पुरानी जमीनी विवाद को लेकर भद्दी भद्दी गाली देता है और मार करने के लिए तैयार हो जाता है वह मेरे घर के एक सदस्य जो निजामपुर मार्केट में सिलाई का काम करते हैं उनको बार-बार जान से मारने की धमकी देते हैं पीड़ित का कहना है कि अगर मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो मैं उसका जिम्मेदार प्रदीप गौड़ होगा।

In