नाली को अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं पीड़ित

0
197

भियांव/ अंबेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुर कबिरहा का मामला सामने आया हैं। पीड़ित उदयभान मौर्य पुत्र तीजू मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित तथा गांव के लोगों का पानी निकलने वाली नाली को सत्यदेव मौर्य पुत्र रामबली मौर्य द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया है। विपक्षी द्वारा उक्त नाली पर 20×10″ की दीवाल बना दिया गया है जिससे नाली का पानी निकलना मुश्किल हो गया है। सन 2009 में सकूर के घर से तीजू के खेत तक पक्की नाली मरम्मत के लिए ब्लॉक से पैसा भी ख़ारिज हुआ है। तहसील प्रशासन से लेकर ब्लॉक के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सिर्फ़ रिपोर्ट लगा कर कोरम पूरा कर दिया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी भियांव ने भी उपजिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से नाली को खुलवाने के लिए राजस्व व पुलिस बल को निर्देशित करने के लिए अनुरोध किया था। खण्ड विकास अधिकारी भियांव ने 28/11/2023 की तिथि निर्धारितकर उक्त तिथि को राजस्व टीम तथा पुलिस बल के साथ उपस्थित होकर निस्तारण कराने के लिए अनुरोध किया गया था। लेखपाल से लेकर ब्लॉक, तहसील प्रशासन के लोगों द्वारा सिर्फ़ रिपोर्ट लगा कर कोरम पूरा कर दिया जा रहा है लेकिन क़रीब दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। काफी दौड़ भाग करने के बाद रिपोर्ट लगने के क़रीब दो माह बाद 20/01/2024 को जे ई एम आई अशोक कुमार यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen + 14 =